शाहाबाद (रामपुर) युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गाधी जी का जन्मदिन बहुत ही सादगी के साथ मनाया इस अवसर पर उन्होने लोगो को 1000 मास्को का वितरण किया गया सर्व प्रथम भारत चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को शत शत नमन करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की l
इस मौके पर युवा कांग्रेस के शाहबाद विधानसभा के अध्यक्ष शाहबाज कुरैशी ने कहा कि राहुल गाधी देश के युवाओं के दिलो की धड़कन है जब जब देश पर कोई मुसीबत आती है तो वह अपना पूरा सहयोग देश की जनता को देते है जिस प्रकार करोना काल में लोकडाउन के दौरान उन्होने कांग्रेस कार्यकर्ताओ के माध्यम से करोड़ो मजदूरों की मदद की आज जब चीन सीमा पर हमारे देश के जवान शहीद हुए है तो उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे और ना ही कोई कार्यकर्ता बनाए इसीलिए उनके जन्मदिन पर लोगो को उनकी सुरक्षा के 1000 मास्क का वितरण किया गया हैl
राहुल जी देश के भावी प्रधानमन्त्री है वह हिन्दुस्तान को आक्सीजन देने का काम करते है राहुल गाधी जी विकास की राजनीति में विशवास रखते है उन्होने अपने राजनीतिक जीवन में कभी कोई सांप्रदायिकता की बात नहीं की उन्होने हमेशा देश को आगे बढ़ाने की बात कही , उन्होने युवाओं के रोज़गार की बात कही, उन्होने किसान की बात कही, उन्होने महिलाओं के सशक्तिकरण की बात कही, उन्होने गरीब मजदूरों की बात कही, उनका लक्ष्य देश को उन्नति के पद पर अग्रसर करना है l
इस मौके पर शवेज़ खा, नुसरत् बैग, इल्यस खा, जफ़र खाा, शप्पु अन्सरि, कामरन खा, शज़्मन मोसिन खा आदि मौजूद रहे