रोडवेज की टक्कर से युवक की मौत
: शाहबाद बिलारी स्टेट हाईवे पर स्थित मंगोली के पास शाहबाद की ओर से जा रही रोडवेज ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम अमित निवासी कंजरी सराय जनपद मुरादाबाद का बताया जा रहा है। युवक किसी काम के सिलसिले में शाहबाद आया था और काम खत्म कर अपने घर लोट रहा था।
गुरुवार को नगर के मोहल्ला मंगोली के समीप शाहबाद से जा रही रोडवेज ने मुरादाबाद निवासी युवक के टक्कर मार दी। टक्कर से युवक का सिर जमीन पर जा लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से मृतक को सीएचसी पहुंचाया। बताया जा रहा है कि युवक शादीशुदा था।