रोडवेज व बाइक में भिड़ंत एक घायल एक की मौके पर मौत
मृतक का फाइल फोटो

शाहबाद रामपुर सुबह दो बाइक सवार अपने गांव से शाहबाद की ओर आ रहे थे रास्ते में एक रोडवेज शाहबाद से चंदौसी रोड पर झांसी की ओर आ रही थी तेजी से आ रही रोडवेज ने जोरदार बाइक मे टक्कर मारी जिससे बाइक नीचे गिर गईl
यह घटना देख रोडवेज चालक रोडवेज को लेकर फरार हो गया l मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को तड़पते देख उनके पास आए l इसकी सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को दी, दुर्घटना की खबर सुनकर परिजन घटनास्थल पर दौड़े चले आए और दोनों को शाहबाद अस्पताल ले आएl

जिसमें नाजिम पुत्र आबिद को डॉक्टर मृतक घोषित कर दिया और घायल रिजवान को प्रथम उपचार कर डॉक्टर ने रामपुर रेफर कर दिया l इतने में पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दियाl

जानकारी के अनुसार पता चला कि मृतक ग्राम प्रधान आरिफ का रिश्ते का भाई है मोत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया l बताया जाता है की रोडवेज पड़ोस के गांव करैती में कंडक्टर और चालक अपने गांव खड़ी करने ले जाते हैं l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here