लगातार बरसात में उपजिलाधिकारी ने तीन परिवारों को किया अलग-अलग जगह पर शिफ्ट
शाहाबाद (रामपुर) उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने लगातार बारिश के चलते कई जगह का दौरा किया जिसमें उन्होंने देखा कि लगातार बारिश के कारण कई जगहो पर परेशानी हो सकती है कच्चे मकान वालों की परेशानी ज्यादा होती है भ्रमण के दौरान लीलावती पत्नी सुंदरलाल का बारिश के चलते मकान क्षतिग्रस्त हो गया जिस पर पूरे परिवार को उन्हीं के देवर कृष्णपाल पुत्र डोरी लाल के घर में शिफ्ट कराया और डालचंद पुत्र रामकुमार के परिवार को गांव के पंचायत भर में शिफ्ट कराया वह अनिल पुत्र चंद्रपाल को परिवार के दादी रामकली पत्नी रामकुवर निवासी सूपा के घर शिफ्ट कराया इस तरह उप जिला अधिकारी सुनील कुमार ने बरसात के दौरान अन्य जगह का दौरा किया और बताया कि कोई मकान जर जर हालत में हो तो तहसील को सूचित कर संपर्क करें l