रामपुर l (जदीद न्यूज) लायंस क्लब रामपुर उदय के तत्वाधान मे कैलाश कॉलोनी, जौहर अली रोड पर आज क्लब का तिरासीवाँ अन्नपूर्णा शिविर लगाया गया जिसमे सैकडो की तदाद मे लोगो ने भोजन प्राप्त किया।

लायंस क्लब रामपुर उदय विश्व के सबसे बड़े गैर सरकारी संगठन लायंस इंटरनेशनल का एक भाग है। ज्ञात हो लायंस क्लब्स इंटरनेशनल एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है जिसकी स्थापना 7 जून, 1917 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में मेल्विन जोंस द्वारा मानवता की सेवा की लिए की गयी थी ।

लायंस क्लब रामपुर उदय द्वारा इस क्रम में अनेक नेत्र परिक्षण, वृक्षारोपण, पाठ्यपुस्तक वितरण शिविर लगा कर निर्धन और जरूरतमंद लोगों की मदद की गयी है और प्रतिमाह दो बार अन्नपूर्णा शिविर लगा कर भूखे और गरीब लोगों को निशुल्क भोजन कराया जाता है। रिलीव द हंगर या भूख निवारण इस संस्था के मूल उद्देश्यों में से प्रमुख है।

“अन्नपूर्णा” वैसे भी लायंस क्लब रामपुर उदय का स्थाई कार्यक्रम है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगो को भोजन वितरित किया जाता है। आज दिनांक 14 दिसम्बर को तिरासीवाँ शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर को लगातार आयोजित करते हुए तीन वर्ष से अधिक हो गए हैं। अन्नपूर्णा के प्रथम शिविर का आयोजन 02 जुलाई 2016 को किया गया था।

इस अवसर पर पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन आशीष सिंघल एवं पूर्व जोन चेयरपर्सन लायन निमिष सिंघल ने कहा की लायंस क्लब रामपुर उदय के इस प्रकार के स्थाई सेवाकार्य से अन्य संस्था व व्यक्ति भी सेवाकार्यो के लिए प्रेरित होगें। दरिद्र नारायण की सेवा ही वास्तविक धर्म है।

आज के शिविर की अध्यक्षता लायन शुभम सिंघल एवं संचालन सचिव लायन रितेश जैन ने किया। आज के शिविर का प्रायोजन रामपुर के सुप्रसिद्ध उद्यमी इलेक्ट्रोमेक एंटरप्राईसेस के स्वामी और समाजसेवी श्री शलभ राज गुप्ता द्वारा किया गया।

आज *लायंस क्लब रामपुर उदय* द्वारा दूसरे *वार्षिक विशाल शीतकालीन वस्त्र वितरण शिविर* का भी आयोजन क्लब सदस्यों के सहयोग से किया गया जिसमें सैकड़ों निर्धन ठंड से ठिठुरते हुए ज़रूरतमंद लोग लाभान्वित हुए । अत्यंत अनुशासित तरीक़े से इस शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ । अनेक लाभार्थी इस पुनीत कार्य के लिए क्लब सदस्यों को आशीर्वाद देते देखे गए ।

इस अवसर पर मुख्यतः परीक्षित कपूर, अमन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, तरुण सिंह, सौरभ जैन, हिमांशु जैन, संजू रस्तोगी, अनुज गुप्ता, विमल रस्तोगी, विवेक जैन, साहिल अरोड़ा, शलभ सिंघल, शोभित जैन, अनु सिंघल, पालक गुप्ता, पायल सिंघल, शुभांगी अरोड़ा, शिवानी सिंघल आदि ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here