लायन्स क्लब ऑफ रामपुर उदय ने धूमधाम से मनाया डॉक्टर्स डे।

सीनियर डॉक्टर्स को सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर किया सम्मानित।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):लायंस क्लब ऑफ रामपुर उदय ने गुरुवार को डॉक्टर्स डे धूमधाम से मनाया और वरिष्ठ डॉक्टरों को सम्मानित भी किया।
01 जुलाई गुरुवार को डाक्टर्स डे के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ रामपुर उदय ने डॉक्टर्स को सम्मानित कर धूमधाम से मनाया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यह दिन भारत रत्न डॉ विधान चन्द्र राय के जन्मदिवस पर मनाया जाता है।
डॉक्टर्स ने कोरोना काल महामारी में जान की परवाह किए बगैर लोगों की बहुत सेवा की है और वह लोगों के लिए ईश्वर बनकर वरदान साबित हुए हैं।इस मौके पर समयानुसार डॉक्टर्स के गंतव्य पर पहुँचकर उनको सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले डॉक्टर्स में डॉ अजय सिंघल,आर्थोपेडिक,डॉ जावेद अली आर्थोपेडिक,डॉ भारद्वाज,आई हॉस्पिटल,डॉ हेमलता भटनागर,डॉ अनुराग सिंघल,डेंटिस्ट शामिल रहे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन अमित अग्रवाल तथा संचालन लायन अमन अग्रवाल ने किया।इस मौक़े पर क्लब के सदस्यों में सौरभ जैन,रीजन चेयरपर्सन समर्थ बंसल,आशीष सिंघल,निमिष सिंघल,शुभम सिंघल,तरुण सिंह और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here