रामपुर (जदीद न्यूज) । इडियन यूनियन मुस्लिम लीग के ज़िला सदर फारूक़ मियां ने अपने बयान में फैसल लाला पर निशाना साधते हुए कहा कि फैसल लाल ने जो आरोप लगाया कि समाज वादी के क़द्दावर नेता आज़म खान को सीतापुर जेल में जो सुविधाएँ दी जा रही है वो एक वी आई पी को दी जाती है।
कहा कि यह प्रशासन पर बहुत बड़ा इलज़ाम है।जबकि फैसल लाला भाजपा के इशारे पर यह कार्य कर रहे हैं। फारूक़ मियां ने कहा कि उ0प्र0 में सपा की सरकार नहीं है जो सपा के कददावर नेता को यह सुविधाएं मिले।
साथ ही कहा कि सांसद के प्रोटोकॉल के तहत प्रशासन जो सुविधाए है वो दे रहा है। या फिर उ0प्र0 की भाजपा सरकार यह सुविधाएं मुहैया करा रही है। लाला के यह इलज़ाम मन गढ़त हैं जिसका नतीजा डीजी जेल द्वारा गठित डीआईजी जेल की टीम द्वारा की गई जांच के बाद दी गई रिपोर्ट से ज़ाहिर है कि ऐसा सीतापुर जेल में कुछ नहीं है। और उल्टे इनसे ही समन जारी कर जवाब तलब किया है।
कहा कि अगर यह इलज़ाम मन गढ़त है तो आज़म खान पर जितने भी इलज़ाम लगाऐ गये हैं वो सब मनगढ़त है क्योकि फैसल लाला अपनी निजी लड़ाई लड़ रहे हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। ऐसी सोच रखने वाले व्यक्तियों को सख्त से सख्त सज़ा होनी चाहिए,क्योकि यह लोग समाज के साथ खिलवाड़ कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
यही कारण था कि इनको कांग्रेस पार्टी से निकाला गया था। यह भाजपा के खिलौने है इनकी चाबी भाजपा के हाथ में है भाजपा जितनी चाबी भरती है यह उतना कार्य करते हैं।फारूक़ मियां ने रामपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसे दलालों से दूरी कर लें क्योंकि इनकी संगत भी एक अभिशाप की तरह है।