CAA, NRC और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के हंगामे के बीच राष्ट्रीय जनता दल लालू यादव ने जातीय जनगणना कराए जाने की मांग की है. राजद नेता लालू प्रसाद ने ट्वीट कर पूछा कि जातिगत जनगणना में आखिर क्या दिक्कत है? उन्होंने पूछा, “कथित एनपीआर, एनआरसी और 2021 की भारतीय जनगणना पर लाखों करोड़ खर्च होंगे. सुना है एनपीआर में अनेकों अलग-अलग कॉलम जोड़ रहे हैं, लेकिन इसमें जातिगत जनगणना का एक कॉलम और जोड़ने में क्या दिक्कत है? क्या 5000 से अधिक जातियों वाले 60% अनगिनत पिछड़े-अतिपिछड़े हिंदू नहीं है, जो आप उनकी गणना नहीं चाहते?”
कथित NPR, NRC और 2021 की भारतीय जनगणना पर लाखों करोड़ खर्च होंगे। सुना है NPR में अनेकों अलग-2 कॉलम जोड़ रहे है लेकिन इसमें जातिगत जनगणना का एक कॉलम और जोड़ने में क्या दिक्कत है?
क्या 5000 से अधिक जातियों वाले 60% अनगिनत पिछड़े-अतिपिछड़े हिंदू नहीं है जो आप उनकी गणना नहीं चाहते?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 28, 2019
फिलहाल स्वास्थ्य कारण लालू यादव रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं. इससे पहले लालू यादव ने नागरिकता संशोधन विधेयक को जदयू की ओर से संसद में समर्थन दिए जाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. लालू यादव ट्वीट में लिखा, ‘नीतीश ने समाजवादी चरित्र तो पहले ही खो दिया था, अब उसका नकली धर्मनिरपेक्षता का चोला भी उतर गया.’