रामपुर l 74 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने गुप्ता मेडिकल हाल द्वारा लॉकडाउन अवधि मे शासनादेश के अनुसार रामपुर की जनता की सेवा में दवाओं की निर्बाध आपूर्ति,जिसमें होम डिलीवरी भी शामिल रही, की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस सम्मान की खबर से सम्पूर्ण गुप्ता मेडिकल हाल परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।फर्म के साझेदार आशीष गुप्ता ने बताया कि उनकी फर्म सन् 1974 से रामपुर की जनता की सेवा में लगी हुई है और आज यह सम्मान पाने पर उनके दादा स्व.श्री शिव स्वरूप गुप्ता जी तथा पिता स्व.श्री विनीत गुप्ता जी की आत्मा को शांति मिली होगी।और आगे भी इसी तरह समस्त रामपुर वासियों की स्वास्थ सेवा से सम्बंधित दवाओं के लिए सेवा जारी रहेगी।साथ ही कहा कि इसमें फर्म में काम करने वाली पूरी टीम भी बधाई की पात्र है।