एक तरफ विश्वव्यापी महामारी कोरोना से पुरा विश्व जिंदगी की जद्दोजहद मे है और देश ही नही पुरा विश्व इस महामारी की चपेट मे आ चुका है और इस समय सिर्फ एक ही दवा है घर मे रहना सोशल डिस्टेन्स और इस वार और लोकडाउन का समय और बडा दिया है I

सरकार ने इस लिए सरकार के आदेश का पालन करते हुऐ देश मे ही नही पुरे विश्व मे बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती का कार्यक्रम किया जाता है लेकिन देश मे लोकडाउन की स्थिति मे लोगो ने अपने अपने घर मे ही बाबा साहब की प्रतिभा पर पुष्प चढाये इसी क्रम मे रामपुर जिले के ग्राम मोतीपुरा मे बसपा के जिला प्रभारी रजत कुमार के आवास पर ही अम्बेडकर साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करे और कहा की देश मे ऐसे समय मे जो लोग ऐसे विश्वक महामारी मे डाक्टर पुलिस वैलिन्टयर टीम वा जो इस वुरे समय मे लड रहे है सभी का धन्यवाद किया और सभी भारतीय से अपील कि घर मे ही रहे और सुरक्षित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here