-जनपद रामपुर के सैफनी में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बहुत सादगी से मनाया गया 74 वां स्वन्त्रता दिवस
-स्कूल कॉलेजों में नही हुए स्वन्त्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यकम।
सैफनी ( रामपुर) ।15 अगस्त का दिन हिंदुस्तान की आवाम के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से हमारे देश को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद मिली।

15 अगस्त 1947 के दिन सभी भारतीयों ने मिलजुलकर ईद,होली, दशहरे आदि त्योहारों से भी बढ़ कर इस राष्ट्रीय उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया। तब से प्रतिवर्ष 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व के रूप में प्रत्येक भारतवासी मनाता है। लेकिन वर्तमान में आधुनिकता की चमक और मानव की बढ़ती वयस्तता से ये उत्सव केवल सरकारी विभागों व स्कूल, कॉलेज, में बस औपचरिकता के लिए रह गया है। वर्तमान परिवेश में यदि किसी छात्र से शहीदों,या क्रांतिकारियों के नाम पूछे जाए तो दो चार से ज्यादा नही जानते।

हमारे मुल्क को आज़ाद हुए 73 साल पूरे हो गए। समूचे देश ने शनिवार को, सरकारी प्रतिष्ठानों, स्कूल, कॉलेजों आदि में तिरंगा फहरा कर 74 वां स्वन्त्रता दिवस मनाया। इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सम्पूर्ण विश्व में लॉक डाउन है। जिसकी वजह से स्कूल, कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नही किया गया और साधारण तऱीके से लॉक डाउन का पालन करते हुए ,केवल ध्वजारोहण किया गया।

कस्वे में पुलिस चौकी पर प्रभारी इंद्रेश कुमार ने, श्री गोविंद इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्या विवेक कुमार शर्मा,जनता इण्टर कॉलेज, में प्रधानाचार्य रामनायक, सर सय्यद इण्टर कॉलेज में प्रबंधक कलीम ख़ान, इंटीग्रल डिग्री कॉलेज में समाजसेवी फैज़ान खां ने ध्वजारोहण किया इसके अलावा, कस्वे के अन्य प्रतिष्ठानों बैंक ऑफ बड़ौदा, प्रथमा यू0पी0 ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक,साधन सहकारी समिति, प्राथमिक विद्यालय सैफनी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, कन्या जूनियर हाई स्कूल, जूनियर हाइस्कूल आदि प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण किया गया।