शाहाबाद नगर व देहात में उपजिलाधिकारी ने बीते दिन लॉक डाउन के पालन की जांच शुरू कर दी जांच के दौरान उप जिलाधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा आई ए एस स्वयं भीड़ वाले स्थानों एवं चौराहों पर स्वयं निकले और बैंकों पर खड़े लोगों की जांच की जिसमें उन्होंने देखा कि लोग वाकई में काम से घर से, बैंक से रुपए निकालने, बाजार से सामान लाने एवं राशन के काम से बाहर निकले और कुछ लोग बिना किसी काम के सड़कों पर मौज मस्ती लेते हुए मिले उनके साथ उप जिलाधिकारी सख्ती से पेश आए और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सख्ती बरतें और सामाजिक दूरी का पालन कराएं lयही एक कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपचार व माध्यम है l

        यह जांच उप जिलाधिकारी ने पीएनबी व यूनियन बैंक पर की इसके बाद वह अन्य बैंकों चौराहों एवं राशन की दुकानों पर भ्रमण किया और जो लोग मौज मस्ती करते पाए गए उनको पुलिस के हवाले किया राशन की दुकान पर सामाजिक दूरी बनाए रखने की हिदायत लोगों को दी और कम से कम घर से निकलने की सलाह दीl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here