बछवाडा़ (बेगूसराय):ग्लोबल वार्मिंग भारत ही नहीं बल्कि विश्व के लिए एक बहुत बड़ी मुसीबत का कारण बनती जा रही है जिसके लिए सरकारे अपने तौर पर कार्यक्रम बना कर इससे बचने के उपाय कर रही हैं |

पर्यावरण स्वच्छता एवं ग्लोबल वार्मिंग को लेकर सरकार संवेदनशील है। इसी क्रम में वन महोत्सव के तहत जिलाधिकारी राहुल कुमार के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मंगलवार को उच्च विद्यालय नारेपुर के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया।

वन महोत्सव के तहत अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों नें किया वृक्षारोपण

निर्देशानुसार पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पौधे लगाये गये । इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. विमल कुमार नें बताया कि वायुमंडलीय प्रदुषण के कारण आम जन-जीवन बडे़ पैमाने पर कुप्रभाव का शिकार हो रहा है। इस विषम परिस्थिति में प्रत्येक नागरिकों को प्रति वर्ष कम से कम एक सफल वृक्षारोपण करने की आम लोगों से अपील की। मौके पर छात्र नेता सह-पंच सिकंदर कुमार, मुखिया जगतारनी देवी, मनरेगा पीओ मिलन कुमार, जेई तारिक अनवर , पीटीए संजय कुमार, पीआरएस दीपक कुमार, विद्यालय प्रधान राम नरेश चौधरी आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here