राकेश कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार सह मुख्यमंत्री के मुख्य मीडिया कॉर्डिनेटर, वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार ब्रेकिंग और देश प्रदेश न्यूज़ पोर्टल के मुख्य संपादक आनंद कौशल के पिता का देहावसान बुधवार की अहले सुबह अचानक हृदयगति रुकने से हो गया। आनंद कौशल के दिवंगत पिता कौशलेंद्र झा पुलिस अधिकारी से सेवानिवृत्त थे और 68 वर्ष की उम्र में उन्होंने भागलपुर स्थित अपने निजी आवास में अंतिम सांस ली।

अपने मृदुल व्यवहार, विद्वता और मीठी बोली से पहली मुलाकात में ही किसी भी को अपना बना लेने वाले दिवंगत कौशलेंद्र झा एक पुलिस अधिकारी होने के साथ साथ संगीत प्रेमी भी थे। वे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर सहभागिता करते थे बल्कि उनकी निष्ठा समाज के दलितों वंचितों के प्रति थी। ये अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्री छोड़ गए हैं। इनके निधन की खबर सुन कर उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं उनके निधन पर पत्रकारिता जगत में भी मायूसी छाई है। निधन की खबर के बाद प्रदेश के सभी भागों से लोग उनकी अंतिम यात्रा में भाग लेने एवं परिजनों को सांत्वना देने भागलपुर पहुंचने लगे हैं।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी एवं केन्द्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने समाजसेवी कौशलेंद्र झा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। अपने शोक संदेश में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशलेंद्र झा एक प्रखर समाजसेवी थे। उनसे मेरा व्यक्तिगत लगाव था। उन्होंने ईश्वर से मृत आत्मा की शांति और परिजनों को दुःख सहने की हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना की। वहीं हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी समाजसेवी कौशलेंद्र झा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की एवं कहा कि उनसे मेरा व्यक्तिगत लगाव था। मेरा हमेशा उनसे एक अभिभावक के तौर पर सानिध्य रहा। उनका जाना हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति हैq।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here