- वसीम रिज़वी भी बयान दर्ज कराने पहुँचे रामपुर।कई घण्टे चली पूछताछ।
रामपुर (जदीद न्यूज) l शिया वक़्फ़ बोर्ड लखनऊ के चेयरमैन वसीम रिज़वी भी अपने ख़िलाफ दर्ज मुक़दमे में बयान दर्ज कराने और पूछताछ के लिए रामपुर पहुँचे।वसीम रिज़वी के ख़िलाफ वक़्फ़ सम्पत्ति को खुर्द बुर्द करने को लेकर कोतवाली में मुक़दमा दर्ज हुआ था।
शिया वक़्फ़ बोर्ड लखनऊ के चेयरमैन वसीम रिज़वी जिनके ख़िलाफ 19 अगस्त को कोतवाली में सपा सरकार में वक़्फ़ सम्पत्ति को खुर्द बुर्द करने को लेकर मुक़दमा दर्ज हुआ था उसी सम्बन्ध में रामपुर पुलिस प्रशासन के सामने पेश हुए थे।जिसको लेकर एसपी ऑफिस में कई घण्टे बयान दर्ज होने में लगे और पूछताछ चली वहीं वसीम रिज़वी ने कहा कि आज़म खान ने अपने ज़माने में जो कुकर्म किये हैं उसी की सज़ा हम लोग भुगत रहे हैं।रामपुर में उसी सिलसिले में जांच चल रही है उसके लिए बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था उसी सिलसिले में रामपुर आया था।हालाँकि देर शाम तक एडिशनल एसपी के दफ्तर में भी बयान दर्ज कराने और पूछताछ के लिए वसीम रिज़वी मौजूद रहे।