वाराणसी। आज सुुुबह पीएम मोदी वाराणसी कचहरी स्थित नामांकन स्थल पर पहुंचे। यहां पहले ही भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पहुंच चुके थे ।
पीएम मोदी नामांकन स्थल कचहरी पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले ही एनडीए के नेता नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, रामविलास पासवान, अनुप्रिया पटेल भी पहुंच गए।
#LokSabhaElections2019 : PM Narendra Modi files nomination from Varanasi parliamentary constituency. pic.twitter.com/V0RX2otJUv
— ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले ट्वीट किया कि मोदी काशी में बदलाव करने वाला कौन होता है। जहां स्वयं बाबा विश्वनाथ विराजे हैं, वहां उनकी मर्जी के बिना कुछ हो सकता है क्या?
मोदी काशी में बदलाव करने वाला कौन होता है!
जहां स्वयं बाबा विश्वनाथ विराजे हैं, वहां उनकी मर्जी के बिना कुछ हो सकता है क्या? pic.twitter.com/ZysPWrCoV1
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2019
इसके बाद पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया।
मगर इस पूरे प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ अलग अलग दिखाई दिए अखिर में जब पीएम मोदी एन डी ए नेताओं से विदा हो रहे थे योगी जी बगैर कुछ कहे वहां से निकल गए।