विशेष संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान के सफल आयोजन के लिए रैली को डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

01 से 31 मार्च तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 24 मार्च तक चलाया जायेगा दस्तक अभियान।

रामपुर(मुजाहिद खान):विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान मार्च 2021 के सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट परिसर से जिला चिकित्सालय तक रैली का आयोजन किया गया।जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
रैली का शुभारम्भ जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।01 मार्च से 31 मार्च 2021 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान आयोजित किया जा रहा है,जिसमें सभी ग्रामों में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु विशेष साफ-सफाई,पेयजल की व्यवस्था,कचरे का निस्तारण,झाड़ियों की कटाई,कीटनाशक का छिड़काव तथा संचारी रोगों से
ग्रस्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके उपचार की व्यवस्था करायी जायेगी।इसी के अन्तर्गत 10 मार्च से 24 मार्च 2021 तक दस्तक अभियान भी चलाया जायेगा।दस्तक अभियान में आशाओ द्वारा घर-घर भ्रमण कर बुखार के रोगियों की सूची,क्षय रोग के लक्षणों वाले रोगियों की सूची,जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण,कुपोषित बच्चों की सूची तथा दिमागी बुखार के कारण विकलांग हुए व्यक्तियों की सूची तैयार कर उपचार की व्यवस्था करायी जायेगी।
रैली के शुभारम्भ के अवसर पर सीडीओ गजल भारद्वाज,एडीएम वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी,संजीव यादव,नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र,जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार,जिला मलेरिया अधिकारी पंकज द्विवेदी सहित यूनीसेफ के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here