रामपुर (जदीद न्यूज़)l कोविड-19 संक्रमण के कारण स्थगित की गई रोहिलखंड विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षा के तीसरे दिन भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश किया गया राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय और राजकीय महिला महाविद्यालय में दो पालियों में परीक्षा संपन्न हुई।
गुरुवार को सुबह 7:00 बजे प्रथम पाली की परीक्षा शुरू हुई।परीक्षा शुरू होने से पहले ही दोनों महाविद्यालय में परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया और परीक्षार्थियों की सघन तलाशी भी ली गई।इसके साथ ही सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाए बगैर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया गया।राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय की दोनों पालियों में हुई परीक्षा में 727 परीक्षार्थियों में से 686 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here