विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रभारी निरीक्षक ने किया वृक्षारोपण दिलाई शपथ
शाहबाद (रामपुर) शाहबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक करन पाल सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया अपने स्टाफ के साथ लेकर अपने आवास पर कई पौधों को लगाया और पौधों के लाभ भी बताएं ,बताया कि वृक्ष जीवन है जो हमें ऑक्सीन की आवश्यकता होती है इन्हीं पेड़ों से प्राप्त होती है उनके बगैर मनुष्य का जीवन बेकार है इसके बाद वृक्षारोपण शपथ भी दिलाई अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना है और वृक्षों को बचाना है l