सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के साथ बीजेपी अमिताभ सिन्हा नेता एक टीवी चैनल पर डिबेट कर रहे थे जिसमें बीजेपी नेता ने गांधी जी के हत्यारे गोडसे विरोधी होने से इनकार किया, उन्होंने कहा, “मैं गोडसे विरोधी नहीं हूँ”.
जब डंके को चोट पर बीजेपी नेता ने कहा
'हम नहीं हैं गोडसे विरोधी ….'
इसी को कहते हैं
दिल की बात जुबां पर आ जाए
गांधी गांधी करते हो, दिल में गोडसे रखते हो
प्रज्ञा ठाकुर कोई गलत थोड़े ही कहती है , जो विचार है, वो कहती है pic.twitter.com/HVbz2h92gX— Ajit Anjum (@ajitanjum) January 10, 2020
बीजेपी नेता कन्हैया कुमार के बीच काफी गरमा गर्मी के दौरान अमिताभ सिन्हा ने कन्हैया कुमार पर माओ और स्टालिन को लेकर सवाल उठाए कन्हैया कुमार ने स्टॅलिन को मुर्दाबाद कहा और माओ को मानने से इनकार करदिया और पूछा कि आप गोडसे विरोधी हैं? जिस पर अमिताभ सिन्हा ने चिल्लाते हुए कहा,”नहीं हूँ”. उसके बाद दर्शकों ने भी वहां “गोडसे जिंदाबाद” का नारा लगाया.
पहले भी बीजेपी के नेता गांधी जी के हत्यारे गोडसे का समर्थन करते रहे हैं और संसद में भी बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त बताया मगर बीजेपी के अन्दर से उनके खिलाफ कोई आवाज़ नहीं आई. वह अब भी बीजेपी में बने हुए हैं.
याद रहे आज़ादी के बाद गोडसे ने गांधी जी की हत्या करदी थी, उसके बाद से ही आरएसएस के लोगों ने गोडसे का समर्थन किया है, मगर बीजेपी के नेता कभी इसे मंच पर स्वीकार नहीं करते थे मगर अब नेता स्वीकार करने बचते नहीं बल्कि गोडसे विरोधी होने से इनकार भी करते हैं. यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जोकि देश में पहली बार होरहा है कि एक राष्ट्रपिता के कातिल का आज के सत्ताधरी लोग समर्थन करते हैं और सरकार उन पर कोई एक्शन तक नहीं लेती है.