शहर नगरपालिका बोर्ड की बैठक में करोड़ों रुपये के प्रस्ताव हुए सर्वसम्मति से पास।

तीन घण्टे की बैठक भ्र्ष्टाचार और प्रस्तावों को लेकर हुई तीखी नोकझोंक और बहस के साथ हंगामे की भी चढ़ी भेंट।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):शहर नगरपालिका में चेयरपर्सन फात्मा जबीं की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई और नये ईओ डॉ विवेकानंद की उपस्थिति में बोर्ड की पहली बैठक में सभासदों द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों की शिकायतों के अलावा आपसी नोकझोंक के बाद भी सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हुए।
रामपुर शहर नगरपालिका बोर्ड की बैठक शनिवार दिन में 3 बजे चेयरपर्सन फात्मा जबीं की अध्यक्षता में और ईओ डॉ विवेकानंद की उपस्थिति में शुरू हुई।बैठक में पहले सभी सभासदों से नये ईओ डॉ विवेकानंद का परिचय कराया गया और सभी ने नये ईओ की मौजूदगी में पहली बैठक पर स्वागत किया।
बैठक में प्रस्ताव पढ़े जाने से पहले ही सभासदों ने बैठक में कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों की गैरहाजिरी पर नाराज़गी जताई और बुलाने की मांग की जिस पर चेयरपर्सन ने ग़ैर हाज़िर रहने वालों को तलब किया और गैर हाज़िरी की वजह जानी साथ ही ईओ नगरपालिका को निर्देश दिए।इसके साथ ही सभी सभासदों की सहमति से और हस्ताक्षर कराकर नगरपालिका में फैले भ्र्ष्टाचार और कमियों को लेकर कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों को हटाने का प्रस्ताव पास कर चेयरपर्सन को सौंपा जिसको सभी को पढ़कर सुनाया गया और ईओ को निर्देश दिए।वार्ड 41 के सभासद फहीम अहमद द्वारा दिए गए प्रस्ताव में कहा गया कि निर्माणाधीन कार्य प्रभावित होने के कारण नगरपालिका में तैनात एमई और जेई को हटाया जाए।इसके अलावा ए ई आर्या की अनियमितताएं पाये जाने पर टेक्निकल कमेटी से हटाया जाए।जबकि एयरटेल कम्पनी द्वारा शहर में फाइबर केबिल डालने का काम बगैर एनओसी के कर दिया गया और जिसके लिए जगह जगह गड्ढे खोदकर चैम्बर भी बनाये गए जोकि अनुचित है।वहीं सभासदों का कहना है कि बोर्ड में हैवल्स,बजाज,फिलिप्स की पास होने के बावजूद होलमेक्स सीएनडीएक्स की लाइटें खरीदी गई जोकि बिल्कुल गलत है।
इसके अलावा वार्ड 14 घेर नज्जु खान में कई माह पहले पानी की टँकी टपकने को नगरपालिका एई आर्या और विवेक कर्मचारी द्वारा अज्ञात द्वारा फायर कर गोली से पानी की टँकी में छेद होना बताया जाना और न ही इस सम्बंध में एफआईआर और न ही चेयरपर्सन के संज्ञान में लाने पर वार्ड के सभासद असलम खान ने शिकायत की और जवाब मांगा।जिसको लेकर सभासद सलीम खान ने एई और कर्मचारी को जमकर फटकार लगाने के साथ लताड़ा और कहा कि भ्र्ष्टाचार के चलते इस तरह की झूठी रिपोर्ट लगाकर शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं और सभी सभासदों ने सर्व सम्मति से इसकी जाँच कराकर कार्यवाही की बात कही।
इसके अलावा सभी सभासदों ने अपने अपने वार्डो की समस्याओं को रखा हालांकि इसी दौरान सभासदों की कई बार आपस में तीखी नोंकझोंक भी हुई और बोर्ड की बैठक छोड़कर जाने भी लगे लेकिन अन्य सभासदों ने बीच में पढ़कर मान मनव्वल कर मामला शांत कराया और बैठक को चलने दिया इस तरह लगभग तीन घण्टे की हंगामे दार और नोंकझोंक हुई बैठक के आखिर में सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास कर दिए गए।इस दौरान 43 वार्डो के सभासदों के अलावा नामित सभासद भी मौजूद रहे।
वहीं नगरपालिका चेयरपर्सन फात्मा जबीं ने बैठक समाप्ति के बाद कहा कि बैठक में सर्व सम्मति से सभी प्रस्ताव पास हुए और जो जो भी शिकायतें बताई गयीं उन सबका निस्तारण होगा जिनमें पानी की समस्याएं हैं निर्माण कार्य हैं लाइट की समस्या है सबका निस्तारण होगा।जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं उन पर कहा कि जाँच होने के बाद कमियां पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।साफ सफाई पर कहा कि खुद लगातार निरीक्षण पर रहती हैं और नालों वग़ैरह की भी सफाई संतोषजनक तरीके से हुई है और जहां कमियां मिल रही वहाँ कार्यवाही की जा रही है।साथ ही कहा सब एकजुट होकर काम करे।बोर्ड एकजुट होकर काम करेगा तभी विकास और ज़्यादा हो सकेगा और कोई समस्या नहीं रहेगी।
वहीं नये ईओ डॉ विवेकानंद ने पहली बोर्ड की मीटिंग के बाद कहा कि पहली बैठक थी जिसमें काफी शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से हुई जिसमें कुछ शिकायतें भी मिली उसका बोर्ड और नगरपालिका अध्यक्षा के माध्यम से निर्णय निकाला जाएगा।नालों की सफाई पर कहा कि प्रशासन की तरफ से जाँच कराई जा रही है उसमें जो ग़लत होगा उसके ख़िलाफ कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here