शहाबाद पुलिस ने खोया बैग पति पत्नी को सौपा बैग
शाहबाद( रामपुर ) शुक्रवार को अंगूरी देवी मोटरसाइकिल से अपने पति विवेक यादव निवासी करणपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूं के साथ अपने मायके ग्राम चिकना मिलक थाना पटवाई जा रही थी। तभी रास्ते में उनका बैग गिर गया।
जिसके बाद दंपती ने कोतवाली में सूचना दी। जिसके पुलिस ने खोज लिया। बैग में एक तोला सोने का टीका, एक करधनी चांदी जिसका वजन लगभग 250 ग्राम और सो रुपए थे। प्रभारी निरीक्षक अजय मिश्रा द्वारा दंपती को कोतवाली बुलाकर बैग सौप दिया गया।