शहाबाद में शिशु शिक्षा समिति ने बैठक के बाद किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश
शाहबाद (रामपुर) शहाबाद में लखऊन से आई टीम ने शिशु शिक्षा समिति की स्थानीय कार्यसमिति के साथ बैठक की। इसके बाद प्रस्तावित इंग्लिश मीडियम इंटर कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए।
अब तक हुए निर्माण पर विशेष संतुष्टि जाहिर की। शुक्रवार को समिति के प्रांतीय मंत्री सुबोध शर्मा की अध्यक्षता वाली टीम शाहबाद पहुंची। कोषाध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता के आवास पर कार्यसमिति पदाधिकारियों के साथ बैठक की। अब तक हुए कार्याें की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संगठन की ओर से जारी नए निर्देशों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
इसके बाद लश्करगंज रोड पर बन रहे कॉलेज भवन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जताया। इस मौके पर लखनऊ टीम में राजेंद्र कुमार शर्मा, व्यवस्थापक वेदप्रकाश गुप्ता, सह-व्यवस्थापक डा. कौशलेंद्र राठौर, प्रधानाचार्य रामसेवक शर्मा आदि मौजूद रहे।