नई दिल्ली।शहीद पर अपमानजनक टिप्पणी कर चौतरफा घिरीं भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार मालेगांव ब्लास्ट की अरोपित साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आखिरकार माफी मांग ली है। बीजेपी द्वारा उनके बयान से दूरी बनाने के बाद शुक्रवार शाम में साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मैंने महसूस किया कि देश के दुश्मनों को मुंबई ATS के पूर्व चीफ हेमंत करकरे पर दिए बयान से फायदा हो रहा था ऐसे में मैं अपने बयान को वापस लेती हूं और इसके लिए माफी मांगती हूं, यह मेरी निजी पीड़ा थी।

इस बयान पर असदुद्दीन ओवेसी की पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हेंडल से ट्वीट किया

भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार मालेगांव ब्लास्ट की अरोपित प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शहीद हेमन्त करकरे के बारे में अपमान जनक भाषा का इस्तेमाल किया.
याद रहे कि शहीद हेमंत करकरे ने मुंबई में हुए ताज होटल हमले में देश के लिए अपनी जान गंवाई थी, उन्होने IC814 हाइजैकिंग मामले में भी सहयोग किया था जिसके लिए उनको अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था. बीजेपी की ये उम्मीदवार जो आतंकवादी गतिविधियों में मुल्ज़िम है किस तरह हमारे शहीदों का अपमान कर रही हैं

असदुद्दीन ओवेसी ने अपने ट्वीटर हेंडल से ANI के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा

राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया

IPS एसोसिएशन ने भी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के ब्यान को गंभीरता से लिया

उसके बाद पुराने बयान से पलटते हुए मालेगांव ब्लास्ट की अरोपित साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा, ‘वह (हेमंत करकरे) दुश्मन देश से आए आतंकियों की गोली से मरे। वह निश्चित रूप से शहीद हैं।’ इससे पहले बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा के बयान से दूरी बना ली थी। राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बीजेपी का स्पष्ट मानना है कि स्वर्गीय हेमंत करकरे आतंकियों से बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। बीजेपी ने हमेशा से उन्हें शहीद माना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here