नई दिल्ली।शहीद पर अपमानजनक टिप्पणी कर चौतरफा घिरीं भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार मालेगांव ब्लास्ट की अरोपित साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आखिरकार माफी मांग ली है। बीजेपी द्वारा उनके बयान से दूरी बनाने के बाद शुक्रवार शाम में साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मैंने महसूस किया कि देश के दुश्मनों को मुंबई ATS के पूर्व चीफ हेमंत करकरे पर दिए बयान से फायदा हो रहा था ऐसे में मैं अपने बयान को वापस लेती हूं और इसके लिए माफी मांगती हूं, यह मेरी निजी पीड़ा थी।
इस बयान पर असदुद्दीन ओवेसी की पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हेंडल से ट्वीट किया
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार मालेगांव ब्लास्ट की अरोपित प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शहीद हेमन्त करकरे के बारे में अपमान जनक भाषा का इस्तेमाल किया.
याद रहे कि शहीद हेमंत करकरे ने मुंबई में हुए ताज होटल हमले में देश के लिए अपनी जान गंवाई थी, उन्होने IC814 हाइजैकिंग मामले में भी सहयोग किया था जिसके लिए उनको अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था. बीजेपी की ये उम्मीदवार जो आतंकवादी गतिविधियों में मुल्ज़िम है किस तरह हमारे शहीदों का अपमान कर रही हैं
BJP's nominee Pragya Thakur dishonors the memory of an officer who died in combat serving his country. #HemantKarkare also helped crack the IC814 hijacking case in RAW, and was posthumously awarded the Ashok Chakra.
Is this how the BJP pays respect to the martyrdom of our sons?— AIMIM Official (@aimim_national) April 19, 2019
असदुद्दीन ओवेसी ने अपने ट्वीटर हेंडल से ANI के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा
Elections are elections, not dharmayuddha. But how’s BJP to know that? They make everything a question of dharma/astha as if that’s what’ll create jobs
What if a ‘daadhi-topiwala’ Asad had said this is jehad? Wonder which pole he’d be hanging by by nowhttps://t.co/kBtDYzuN0Q
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 19, 2019
राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया
Hemant Karkare gave his life protecting India. He must be treated with respect.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 19, 2019
IPS एसोसिएशन ने भी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के ब्यान को गंभीरता से लिया
Ashok Chakra awardee late Sri Hemant Karkare, IPS made the supreme sacrifice fighting terrorists. Those of us in uniform condemn the insulting statement made by a candidate and demand that sacrifices of all our martyrs be respected.
— IPS Association (@IPS_Association) April 19, 2019
उसके बाद पुराने बयान से पलटते हुए मालेगांव ब्लास्ट की अरोपित साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा, ‘वह (हेमंत करकरे) दुश्मन देश से आए आतंकियों की गोली से मरे। वह निश्चित रूप से शहीद हैं।’ इससे पहले बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा के बयान से दूरी बना ली थी। राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बीजेपी का स्पष्ट मानना है कि स्वर्गीय हेमंत करकरे आतंकियों से बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। बीजेपी ने हमेशा से उन्हें शहीद माना है।