रामपुर (जदीद न्यूज़)l जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम की उपस्थिति में जनपद के विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ मोहर्रम व आने वाले त्यौहारों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार पूर्वक बातचीत की तथा कहा कि वर्तमान में कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी ही एकमात्र सबसे बेहतर और सुरक्षित उपाय है इसलिए सभी धर्म गुरु आमजन को फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करने में प्रशासन का सहयोग करें।उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान भी जनपद में सभी ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विभिन्न त्यौहार मनाए हैं और आगामी त्योहारों के दौरान भी यही व्यवस्था लागू रहेगी क्योंकि अब पूर्व की अपेक्षा संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ गया है और भीड़ एकत्रित होने तथा मास्क न पहनने की वजह से संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रशासनिक स्तर से कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं साथ ही संक्रमित लोगों की बेहतर देखभाल के लिए भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन की शर्तों को पूरा करने वाले संक्रमित लोगों को न्यूनतम दरों पर एक किट उपलब्ध कराई जाएगी,जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर थर्मल स्क्रीनर सहित जरूरी स्वास्थ्य वर्धक औषधियां व सावधानी संबंधी मार्गदर्शिका होगी ताकि होम आइसोलेशन में भी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की स्वयं देखभाल कर सकें।कहा कि शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जुलूस एवं अन्य भीड़ वाले कार्यक्रमों के आयोजन पर 30 सितम्बर 2020 तक पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी,अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता,अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह,नगर मजिस्ट्रेट राम जी मिश्र,उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं धर्मगुरुगण मौजूद रहे।