शाहबाद (रामपुर) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम में दहेज ने एक बहू को मौत के घाट उतार दिया आरोप मृतका के मायके बालों का है मिली जानकारी के अनुसार सुनीता पत्नी मदन लाल का अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया l
लेकिन आए दिन मृतिका सुनीता के साथ मारपीट एवं दहेज की मांग का सिलसिला चलता रहता था एक दिन यहां तक नौबत आ गई कि उसे दहेज लोभीयों के हाथ मौत की नींद सोना पड़ा मृतका के मायके वालों को जब हत्या के बारे में पता चला तब की जमुना देवी की ओर से पांच दहेज लोभी पति मदनलाल, सास जशोदा, जेठ अशोक, जेठानी सुशीला, ससुर अतर सिंह के खिलाफ शाहबाद में मुकदमा दर्ज करा या और पुलिस से इन पांचों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की