शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि. के नए कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन
शाहबाद( रामपुर ) बुधवार को नगर शाहबाद में भारत के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले शाहबाद पत्रकार वेलफेयर संगठन रजिस्टर्ड के मीडिया कर्मियों के लिए यादगार दिन रहा। बताते चलें कि शाहबाद तहसील के मीडिया कर्मियों के लिए संगठन के सहयोग से नए कार्यालय की शाहबाद के सिरोली रोड बंधन बैंक स्थित श्री श्याम ट्रेडर्स के नीचे बेसमेंट में अध्यक्ष आफताब, संस्थापक अंकित गुप्ता , संरक्षक सखावत अली , महासचिव सिफत मियां आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसके बाद एक मासिक बैठक का आयोजन हुआ। भारत के चौथा स्तंभ के मीडिया कर्मियों ने अपने-अपने द्वारा संगठन को मजबूत एवं सुंदर भविष्य की अनेक बातों पर प्रकाश डाला।
जिस मौके पर अध्यक्ष आफताब बेग,महासचिव सिफत मियां, सस्थापक अंकित गुप्ता, संरक्षक सखावत अली,वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहसान खान, संगठन मंत्री विनोद गुप्ता , कनिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल जोशी, कोषाध्यक्ष, मुस्तफा अली, वरिष्ठ सदस्य शराफत हुसैन हस्सानी, प्रवक्ता शाहनवाज अली,वरिष्ठ सदस्य, राजीव भटनागर, विधिक सलाहकार अभिषेक शर्मा, सचिव आकाश शंकर , शावेज उर्फ छोटे, सुनील कुमार, वीरेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे।