शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के सदस्य ने परिवार के साथ किये श्रीराम लला के दर्शन
शाहबाद (रामपुर)पत्रकार संघ में कोर कमेटी सदस्य और शाह टाइम्स संवाददाता राजीव कुमार भटनागर ने अपने परिवार के साथ अयोध्या जाकर सरयू नदी में स्नान किया और श्रीराम लला के पंक्तिबद्ध तरीके से दर्शन भी किए। लंबे समय के इंतजार के पश्चात श्रीराम लला के दर्शन हुए। श्री रामलला के दर्शन पाकर उन्हें एक अलग प्रकार की आंतरिक व आत्मीय खुशी का अनुभव भी हुआ। राजीव भटनागर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्रीराम लला के दर्शन के पश्चात उन्होंने हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दर्शन किए, जहां उनके सामने एक अनोखी घटना भी घटित हुई। मंदिर की चोटी पर एक धागे में अचानक फंसे एक कबूतर को चोटी पर बैठे एक बानर ने अपने प्रयास से निकाला और हवा में उड़ा दिया। मान्यता है कि रामलला के दर्शन के पश्चात हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन न करने पर श्रीराम लला के दर्शन अधूरे माने जाते हैं। उसके पश्चात उन्होंने कनक भवन जाकर श्री राम और सीता के दर्शन किए।राजीव भटनागर द्वारा बताया गया कि अभी अयोध्या में बड़े लेवल पर काम चल रहा है। अयोध्या की सड़कें चौड़ी व शानदार बनाई गई हैं। दुकानें मथुरा, काशी की तर्ज पर बनाई गई हैं जिससे अयोध्या पहुंचते ही धार्मिक नगरी मैं प्रवेश करने का एहसास होना प्रारंभ हो जाता है। अयोध्या में राम की पैड़ी, सरयू घाट के साथ-साथ अन्य पार्कों को विस्तार व सौंदर्य करण किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले एक साल के पश्चात रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट भी भी विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा । राजीव कुमार भटनागर के साथ उनकी धर्मपत्नी श्वेता भटनागर, बेटी आराध्या भटनागर, बेटा अध्ययन भटनागर एवम् अभिजीत सक्सेना रहे।