शाहबाद पुलिस ने एक अभियुक्त को भेजा जेल
शाहबाद (रामपुर) गिरफ्तार नफर अभियुक्त सम्बंधित मु0अ0सं0 345/2022, धारा 363/366 भादवि व 16/17 पोक्सो एक्ट
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर के निर्देशन मे श्रीमान क्षेत्राधिकारी मिलक महोदय रामपुर के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 06.12.2022 को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 345/2022, धारा 363/366 भादवि व 16/17 पोक्सो एक्ट मे 01 नफर अभियुक्त विजय गुप्ता पुत्र स्व0 रामसेवक निवासी ग्राम ठिरिया जदीद थाना शाहबाद जनपद रामपुर उम्र 22 वर्ष को ढकिया रोड पर हनुमान मूर्ती के सामने लोधीपुर को जाने वाले तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय रामपुर पेशी हेतु भेजा l
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नामः विजय गुप्ता पुत्र स्व0 रामसेवक निवासी ग्राम ठिरिया जदीद थाना शाहबाद जनपद रामपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीमःउ0नि0 श्री सुभाष चन्द्र यादव ,हे0का0 468 लोकेश कुमार राकेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना शाहबाद जनपद रामपुर l