शाहबाद पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शाहाबाद(रामपुर) पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र जनपद रामपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान वांछित, एनबीडब्लू, पुरस्कार घोषित की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव (PPS) के कुशल निर्देशन तथा संगम कुमार (PPS) क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक प्रिंस शर्मा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.08.2024 को वादी हबीब शेर खाँ पुत्र पुत्तन शेर खाँ नि0 मौ0 अफगानान कस्बा व थाना शाहबाद जनपद रामपुर के द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0सं0 270/2024 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात चोरो द्वारा वादी की मो0सा0 सप्लेन्डर प्लस नं0 UP 22AV 0398 दिनांक 23.08.24 को इस्लामिया स्कूल शाहबाद के पास से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया । जिसमें आज दिनांक 28.08.2024 को सफल अनावरण करते हुये मुखबिर की सूचना पर सिरौली रोड पर महूनागर को जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त देवा सागर पुत्र ऋषिपाल सागर निवासी मो0 गढी कस्वा व थाना सिरौली जनपद बरेली उम्र करीब 26 वर्ष, को एक अदद मो0सा0 सप्लेन्डर प्लस नं0 UP 22AV 0398 के साथ समय करीब 01.05 बजे पर गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से चोरी गई मोटर साइकिल सप्लेन्डर प्लस नं0 UP 22AV 0398 बरामद हुयी । अभियुक्त को समय से संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

गिरफ्तारी के दौरान उ0नि0 रमेशचन्द्र, हे0का0 मनोज कुमार सिंह , हे0का0 नरेन्द्र सिंह, हे0का0 राजवीर सिंह आदि भी मौजूद थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here