शाहबाद पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान काटे तीस चालान व एक लाख शमन शुल्क वसूला ,दी हिदायत
शाहबाद (रामपुर) नगर मे पुलिस क्षेत्राधिकारी मिलक व प्रभारी निरीक्षकअजय कुमार मिश्रा कोतवाली शाहाबाद के नेतृत्व में यातायात माह के अंतर्गत एक विशेष अभियान चलाकर बिलारी शाहाबाद रोड परराणाशुगर मिल पर खड़े अनियंत्रित वाहनों के विरुद्ध, एवं बिना हेलमेट वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया l
चेकिंग अभियान के माध्यम से लगभग 30 वाहनो के चालान काटे गये साथ ही ₹107500 शमन शुल्क वसूलकर सरकारी कोष मे किया गया
वाहन चैकिग अभियान से वाहन स्वामियो मे हड़कम्प मच गया इस दौरॉन सीo ओo ,व कोतवाल ने आधे अधूरे अभिलेख ररवने वालों एव हेलमेड एव बैल्ड का प्रयोग न करने वालों को सख्त हिदायत भी दी ।
उसके साथ साथ क्षेत्र अधिकारी में चेतावनी दी कि अब मिल पर रोड पर अनियंत्रित वाहन खड़े ना हो l
अनियंत्रित वाहनों के खड़े होने से राहगीरों को परेशानी होती है जिसमें कभी-कभी एंबुलेंस में मरीज़ जाम में फस जाता है जिससे उसका खतरा और भी बढ़ जाता है और इस तरह की घटनाएं ना हो इसके लिए कानून का पालन करना है और पूरा सहयोग करना l
इस मौके पर क्षेत्र अधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुल दीप उपनिरीक्षक आदेश कुमार,उपनिरीक्षक ज्योति अग्रवाल व कांस्टेबिल नीरज त्यागी ,धर्मेंद्र पटेल, आदि पूरा पुलिस स्टाफ मौजूद रहा l