शाहबाद में टी एस आई ने चलाया चेकिंग अभियान,

शाहबाद (रामपुर )नगर शाहबाद में नए टी एसआई विश्राम सिंह ने अपने स्टाफ के साथ ट्रैफिक के नियमों का पालन करने के लिए नगर के रामपुर चौराहा एवं सिरौली रोड एम जे एकेडमी के पास एवं अन्य जगहों पर अभियान चलाया l

जिसमें नगर आने जाने वाली वाहनों का चेकिंग किया, चेकिंग में लगभग 100 गाड़ियों की चेकिंग की ,जिसमें लोगों को रोक रोक कर समझाया और हिदायत दी कि आप वाहन को कंट्रोल करते हुए लिमिटेड स्पीड से चलाएं, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके l

हमेशा दो पहिया वाहनों पर हेलमेट व दो सवारी का ही प्रयोग करें जिससे आप और सामने वाला भी सुरक्षित रहे ,चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें बहन को कंट्रोल करके चलाएं व नशा मुक्त होकर वाहन चलाएं l

इस दौरान टी एस आई विश्राम सिंह ने 5 वाहनों के चालान भी कांटे l

इस मौके पर टी एस आई विश्राम सिंह के साथ कॉन्स्टेबल त्रिवेंद्र सिंह व नरपत सिंह मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here