शाहबाद में पत्रकार एसोसिएशन रजि. की मासिक बैठक  कर ,संगठन को और  मजबूत करने की ठानी 

शाहबाद (रामपुर) रविवार के दिन पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड की एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष आफताब ने की। बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा संगठन को और मजबूत बनाए जाने के लिए संगठन का विस्तार सैफनी, पटवाई तक किए जाने पर विचार हुआ। वहीं अति गरीब बालक बालिकाओं को संगठन के माध्यम से पढ़ाई का खर्चा उठाने पर भी सहमति बनी। लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए संगठन द्वारा अभियान चलाए जाने पर भी सभी सदस्यों की सहमति बनी। बैठक के अंत में संगठन के कोषाध्यक्ष मुस्तफा हुसैन ने आए और व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया और जनवरी माह का शुल्क समस्त सदस्यों से जमा भी किया। इसके पश्चात जलपान भी कराया गया।

बैठक में शाहबाद पत्रकार एसोसिएशन रजिस्टर्ड के संरक्षक सखावत अली, संस्थापक अंकित गुप्ता, महासचिव सिफत मियां, कोषाध्यक्ष मुस्तफा अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहसान अली,कनिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल जोशी, विधिक सलाहकार अभिषेक शर्मा, प्रवक्ता शाहनवाज अली, वरिष्ठ सदस्य शराफत हुसैन , वरिष्ठ सदस्य राजीव कुमार भटनागर , सुहेल खान , संगठन मंत्री विनोद गुप्ता, सचिव आकाश शंकर , सुनील कुमार, सदस्य वीरेंद्र सिंह और सुमित कश्यप आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here