शाहबाद सीएचसी में कार खड़ी करने को लेकर बवाल ,मुकदमा हुआ दर्ज
शाहबाद (रामपुर) सीएचसी पर गाड़ी पार्क करने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। कार स्वामी और सीएचसी कर्मी ने एक दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए है। और दोनो ही पक्ष थाने पहुंच गए।
मामला मंगलवार दोपहर शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रही सैफनी निवासी व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलवार को उनकी पत्नी टीचर ट्रेनिंग में शामिल होने सीएचसी पर आई थी। जिनको लेने जब वह पहुंचा और गाड़ी पार्क करने लगा तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की। जबकि सीएचसी के संविदा कर्मी ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि कार स्वामी ने उसके साथ मारपीट की।जबकि कहा जा रहा है कि कहासुनी इतनी बढ़ थी कि मारपीट की नौबत आ गई। पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी हुई पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
दोनो पक्षों के कोतवाली ले आई ,कोतवाली में आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए बाद में समझौता कराने का प्रयास कराया जा रहा था। शाम का समय भी देदिया फाइनल समझोता के लिए l
दोनो लोग कोतवाली से बाहर आ गए आरोप है कि इसी बीच कोतवाली के सामने दोबारा से मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद चिकित्सा अधीक्षक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सईद अख्तर, उनके भतीजे शानू और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।