शाहाबाद के युवक की बागपत जिले में सड़क हादसे में हुई मौत
शाहबाद (रामपुर) बृहस्पतिवार की सुबह में शाहाबाद के मोहल्ला कस्वान की बागपत जिले में गाड़ी की स्टपनी बदलते समय सड़क हादसे में मौत हो गई l
मिली जानकारी के अनुसार सानिब कुरैशी मुर्गी की गाड़ी का ड्राइवर था जो माल को बाहर से शाहबाद लेकर आता था हर बार की तरह इस बार भी सानिब शाहबाद से मीठ को लेने के लिए बाहर गया और माल को लाते समय बागपत जिले में गाड़ी में पंचर हो गया गाड़ी की स्टपनी बदलते समय एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह मौके पर खत्म हो गया इसकी सूचना परिवार वालों को मिलने पर सानिब को लेने के लिए रवाना हो गए और परिवार में कोहराम मच गया इसी मोहल्ले में दो दिन पहले फिरोज कुरैशी उर्फ पप्पू कुरेशी की हृदय गति रूकने से मौत हो गई मौत से परिवार में मातम छाया हुआ था और तीसरे दिन एक मौत की खबर मिलने पर मोहल्ले में गम का माहौल बना हुआ है l