शाहबाद रामपुर साप्ताहिक प्रथम लॉकडाउन में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रभारी निरीक्षक शिव चरन सिंह ने अपने पुलिस बल के साथ अलग-अलग गलियों में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी l
इसके लिए ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की गई l अभियान नगर शाहबाद के रामपुर चाहे पर, ढकिया चौराहे पर, चंदौसी चौराहे पर, बिलारी चौराहे पर एवं मेन मार्केट में गली मोहल्लों में बारीकी से चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग l

अभियान में प्रभारी निरीक्षक शिवचरन सिंह ने बताया कि जो लोग बिना मास के सड़कों पर बिला बजे टहलते दिखाई दिए और बिना किसी कारण टहल रहे थे या सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते पाए गए उनसे लगभग 7000 रुपए का अलग-अलग लोगों से जुर्माना वसूला गया और आगे मास्क लगाकर मार्केट में आने की हिदायत दी l सख्ती से अभियान चलाकर लॉक डाउन को सफल बनाया l
प्रभारी निरीक्षक शिव चरन सिंह के साथ इस अभियान में वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, उप निरीक्षक भीमसेन, उप निरीक्षक मनोज कुमार, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल निपेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नीरज त्यागी आदि पुलिस बल मौजूद रहा l