शाहाबाद पुलिस ने तीन नफर वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शाहाबाद (रामपुर) थाना शाहबाद, रामपुर पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टियों को उनके मस्कन से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । गिरफ्तारशुदा वारण्टी महेन्द्र पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम फर्राशान थाना शाहबाद जनपद रामपुर सम्बन्धित केस नं0-3038/11 अ0सं0-1833/10 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट, नाहिद वली पुत्र मौ० वली निवासी मौ0 नालापार थाना शाहबाद जनपद रामपुर संबंधित वाद0 सं0-735/19 मु0अ0सं0- 148/19 धारा- 269/270/278/2/37 भादवि ,नियामत खां पुत्र भोलू निवासी ग्राम गुडिला आरिल थाना सिरोली जनपद बरेली संबंधित वाद सं0-2295/16 मु0अ0सं0- 349/1993 धारा 171/420/419/511 भादवि