शाहाबाद पुलिस ने मात्र दो दिन में ही किया हत्या का खलासा ,आरोपी को भेजा जेल
शाहबाद (रामपुर) रविवार को चौकीदार की ईंट मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बेटे नेत्रपाल की तहरीर के आधार पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद छानबीन करने पर मंगलवार को हत्या के आरोपी अनिल कुमार को मंडी के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामला दो दिन पहले रामगंगा पुल के निकट गौशाला में तैनात चौकीदार की ईंट मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने बेटे नेत्रपाल की तहरीर के आधार पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान जाहिदपुर निवासी अनिल को गिरफ्तार किया गया। अनिल से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह नशे की हालत में गौशाला गया था। गौशाला में पड़ी चारपाई पर जाकर लेट गया। जिस पर लालमन ने उसके पापा से उसकी शिकायत करने को कहा जिस पर उसने गुस्से में वही पड़ी ईट से उनके सर पर बार कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। जिसके बाद उन्हें उठाकर गौशाला में बनी पानी की कुंडी में डालकर वहां से भाग गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रिंस शर्मा,उपनिरीक्षक राजकुमार,उपनिरीक्षक दिलीप कुमार,हेड कांस्टेबल दिवाकर सिद्धू,हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल हेमराज सिंह,कांस्टेबल नवीन कुमार,कांस्टेबल साहब सिंह आदि मौजूद रहे।