शाहाबाद में जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान तालाब पर सौंदर्य करण के दिये निर्देश
शाहाबाद( रामपुर )क्षेत्र में जल संरक्षण के उद्देश्य से जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने शुक्रवार को तहसील शाहबाद के ग्राम हिम्मतपुर की गाटा संख्या 358 रकबा 2.44 हेक्टेयर पर निर्मित तालाब का उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान तालाब जलकुंभी के साथ मिट्टी से भरा हुआ पाया गया, जिसे 15 दिवस के भीतर अभियान चलाकर साफ-सफाई, आकारनुमा तालाब का बेहतर स्वरूप प्रदान करने तथा अवैध रूप से किये गये कब्जों को मुक्त कराने के निर्देश दिये।
ग्राम में एक पेयजल परियोजना के बारे में ग्रामवासियों द्वारा इसे अक्रियाशील बताया गया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी एवं सचिव से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए तत्काल इसे क्रियाशील अवस्था में लाये जाने हेतु निर्देशित किया।
उप जिलाधिकारी शाहबाद को ग्राम समाज की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को तत्काल मुक्त कराते हुए उस पर इण्टरलाकिंग व अन्य प्रयोजन में लिये जाने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को सफाई कर्मचारी की नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।
उप जिलाधिकारी शाहबाद को इन सभी कार्यों का प्रभावी रूप से पर्यवेक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके बाद विकास मिलक के ग्राम ज्योरा में बहाल नदी की बेहतर तरीके से खुदाई एवं साफ-सफाई हेतु मौके पर उपस्थित अधिकारीगणों को निर्देश दिए।
खण्ड विकास अधिकारी को इस नदी की समुचित रूप से खुदाई का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। भूमिगत जल स्तर को बनाये रखने हेतु 3-4 मीटर पर बंध बनाने और नदी के किनारे पर वृहद वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये।
उप जिलाधिकारी मिलक को बहाल नदी पर अवैध कब्जे को राजस्व लेखपालों की टीम गठित करके कब्जा मुक्त कराने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने नदी की पटरी चौड़ीकरण करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त बहाल नदी के समीप शमशान घाट की भूमि पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को मुक्त कराने हेतु निर्देश दिए।