शाहाबाद: साप्ताहिक लॉकडाउन में पूरी तरह से पसरा रहा सन्नाटा
शाहबाद /रामपुर रविवार को प्रदेश सरकार के आदेश पर प्रशासन ने अमल किया।
यू पी के आधार पर शाहबाद में भी उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने साप्ताहिक रविवार के संपूर्ण लॉक-डाउन के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ माइक से पूरे शाहबाद क्षेत्र में संपूर्ण लोक डाउन को लेकर प्रचार-प्रसार कराया और शनिवार की शाम 8 बजे से लोक डाउन आरंभ हो गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक शिव चरन सिंह ने अपने पुलिस बल के साथ जिम्मेदारी को निभाना शुरू किया और पूरे शाहबाद में नाकाबंदी कर दी। पूरे बाजार में कोई भी दुकान क्षण भर के लिए नहीं खुल सकी। प्रभारी निरीक्षक शिवचरन सिंह ने खुद व्यवस्था का जाइज़ा लिया अनेकों चौराहों पर मौका मुआयना कर जांच की, जांच में संपूर्ण लोक डाउन सफल पाया गया।