बछवाड़ा (बेगूसराय): शिक्षकों की दबंगई एवं कर्तव्यहीनता के कारण सर्व शिक्षा अभियान एवं नौनिहालों का भविष्य बीच रास्ते में हीं दम तोड़ रहा है। याद रहे मंगलवार को दादुपुर पंचायत स्थित भासो नंदनी संंतोष प्राथमिक विद्यालय उसराही बिंदटोली के छात्र-छात्राएं समय पर बस्ता लेकर स्कूल पहुंचे मगर वहां को शिक्षक उपस्थित नहीं थे।
इस विद्यालय में जो दो शिक्षक कृष्ण कांत कुमार (विद्यालय प्रधान) एवं प्रमिला कुमारी (सहायक शिक्षिका) कार्यरत हैं । लगभग आधे घंटे इंतज़ार के बाद दोनों शिक्षक आए मगर हाजिरी लगाकर छुट्टी की घोषणा कर चलते बनें। विद्यालय के शिक्षकों के लगातार इस रवैये से नाराज़ छात्र-छात्राओं का आक्रोश फुट पडा़ और विद्यालय प्रांगण में हीं विद्यार्थियों नें शिक्षकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।
