photo credt: firstpost

भोपाल: बुधवार को मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने  इल्ज़ाम लगाया कि छिंदवाड़ा के उमरेठ में उनके हेलीकाप्टर को  उतरने की इजाज़त नहीं मिली , इसको लेकर उन्होने अधिकारी को धमकी भरे लहजे में कहा, “कलेक्टर  जी जब दिन वापस आयेगा तब क्या होगा, यह बात ध्यान से सुन लो” , यह बात ए एनाआई के कैमरे में भी क़ैद हो गई एजेंसी ने इसे ट्वीटर पर पोस्ट भी किया।

उन्होने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि उधर ममता दीदी हमें बंगाल में जगह नहीं दे रही हैं और यहाँ कमलनाथ दादा ।

यह भी पढे: प्रियंका गांधी ने मोदी पर किया ज़ोरदार हमला,बीजेपी में छाया सन्नाटा

एएनआई के अनुसार पूर्व सीएम को लघभग 5:30 बजे शाम उमरेठ में उतरना  था तभी उन्हे चेताया गया कि उन्हे 5 बजे के बाद वहाँ नहीं उतरने दिया जाएगा लिहाज़ा 5 बजे तक वो उतर सकते हैं। चौहान ने बात पत्रकारो से बात करते हुए कही।

उसके बाद चौहान ने सडक के रास्ते जाने का मन बनाया ताकि रास्ते में गुरूमण्डी की जनता से रुबरू हो सके।

 बीजेपी को 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी के बाद सबसे ज़्यादा (61/65) सीट एमपी से ही हासिल हुई थी, इस लिहाज़ से देखा जाये तो बीजेपी के लिये मध्यप्रदेश एक बहुत ही खास राज्य है,मगर  इस बार जीत उतनी आसान नहीं होगी क्योकि पिछ्ले एमएलए के चुनाव में कम अनुपात से ही सही मगर हार तो हुई है और काग्रेस को फुल बहुमत मिला था।

चौहान ने दावा किय है कि पार्टी ने प्रज्ञा को चुनाव मेदान मे उतार कर अच्छा फैसला किया है क्योकि प्रज्ञा का मुक़ाबला कोंग्रेस के क़द्दावर नेता दिग्यविजय सिंह से है,उन्होने प्रज्ञा ठाकुर को देश्भक्त भी बताया।

याद रहे प्रज्ञा ठाकुर पर आतंकवाद का आरोप है,इसको लेकर वकीलो ने अपील भी दायर की थी कि ठाकुर चुनाव नही लडे मगर कोर्ट ने उनकी याचिका को ठुकरा दिया।

चौहान एमपी में बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं और वह कांग्रेस का विजय रथ रोकने के लिये लगाये गये हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here