राकेश कु०यादव
बछवाड़ा(बेगूसराय) प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को किसानो के लिए कृषि कार्य हेतु विधुत संबंध के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो के 32 किसानो ने कृषि विधुत कनेक्शन के लिए आवेदन दिया। वही घरेलू विधुत कनेक्शन के लिए 11 आवेदन जमा किये गये। विधुत एसडीओ उमंग अग्रवाल ने बताया कि सरकार के द्वारा किसानों के सुविधा को देखते हुए कृषि कार्य हेतू विधुत कनेंक्शन शिविर के माध्यम से निःशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने बताया की नलकूप के समीप विधुत संरचना उपलब्ध रहने पर मात्र सात दिनों के अन्दर विधुत संबंध प्रदान किया जायगा। विधुत संरचना नहीं रहने की स्थिति में संरचाना का निर्माण करवा कर किसानो को विधुत कनेक्शन प्रदान किया जायगा। उन्होंने कहा कि आवेदन के समय किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। किसानो को कृषि कार्य के लिए विधुत कनेक्शन के उपरांत विधुत शुल्क के रूप में 75 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से किसानो को राशि जमा करना होगा। किसान को अलग-अलग खेतो में नलकूप पर पटवन की सुविधा के लिए अलग-अलग विधुत कशेंक्सन लेना होगा। उन्होंने बताया कि किसानो के लिए प्रत्येक बुधवार और शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में विधुत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जेई अखिलेश कुमार शर्मा,पोलीकेब के इंजीनियर मनटुन कुमार चौधरी,मानस कुमार घोष,अजय कुमार,अमरजीत कुमार,दिलीप कुमार, समेत किसान मौजूद थे।