रामपुर l (जदीद न्यूज) महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर मार्ग पर निकली और साथ में सैंकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ से नजारा भक्तिमय लगा। उत्सव पैलेस में शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। ऐसी भव्यता के साथ निकली इस यात्रा को लोग देखते रह गए। मिस्टन गंज से कोसी मार्ग तक सैंकड़ों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा।

संस्कृति प्रेरणा मंच और सहयोगी संगठन श्री सनानत रामलीला कमेटी और अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल, के तत्वाधान में कलश यात्रा निकली। प्रातः दस बजे से तमाम लोग चम्पा कुंवरि धर्मशाला में एकत्रित होने लगे। महिलाओं ने चुनरी ओढ़कर सिर पर कलश धारण किया और पुरूषों ने भगवा रंग का पटका पहना।

कई वाहनों के साथ कलश यात्रा का प्रारम्भ हुआ। सबसे पहले कमेटी के पदाधिकारी और शहर के गणमान्य व्यक्ति चले। फिर कलश धारण किए हुए महिलाएं और साथ में श्रद्धालुजन चले। मंगलगान और संकीर्तन करते हुए लोग आगे बढ़ते रहे। यात्रा में वृन्दावन से आए भागवत भूषण-मानस मर्मज्ञ श्रीश्री गौरदास जी महाराज की पालकी भी चली। लोग उनके चरण छूते हुए आशीष लेते रहे।

इस दौरान अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के भी संकीर्तनकार यात्रा में साथ चलेl राधा नाम लेते हुए सूफी संतों की वाणी व अष्ठछाप कवियों की पद पदावलियों का गायन किया। चम्पा कुंवरि धर्मषाला से यात्रा मिस्टन गंज, नया गंज, चैकी हजयानी, सराय गेट से कोसी मार्ग होते हुए उत्सव पैलेस में कथा स्थल पर सम्पन्न हुई। रास्ते में लोगों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया।

पुष्प वर्षा की और जलपान कराकर सेवा की। इनमें चुने वाला फाटक के सामने गिरिराज सरन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि ने स्वागत किया। कथा स्थल पर पहुंचकर कलश पूजन हुआ और कथा का शुभारम्भ किया गया। प्रारम्भ में महाराज जी ने कथा के महात्मन के बारे में बताया। मुख्य यजमान विनोद कुमार गुप्ता और उर्वशी गुप्ता ने परिवार संग पूजन किया। मुख्य आयोजक सुभाष नंदा और धनंजय पाठक ने बताया कि कथा 20 दिसम्बर तक रोजाना दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी।

लोगों के आने के लिए शहर से रिक्शा व अन्य वाहनों की सुविधा भी रहेगी। 21 दिसम्बर को पूर्णाहुति और भण्डारा होगा। उन्होंने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार गर्ग,सुनील कुमार गोयल,जुगेश अरोरा कुक्कू,पूनम अरोरा,वीरेन्द्र अरोरा, ईश्वर सरन अग्रवाल,निक्कू पंडित,सुभाष चंद्र अग्रवाल,आषीष जिंदल,हरीश चंद्र,प्रदीप कुमार,राजीव मांगलिक,प्रवेश कुमार ठेकेदार वेद प्रकाश गोयल,आरके जैन,महेश जुनेजा,आरके अग्रवाल सीए सीताराम शर्मा दीपक गुप्ता राधेश्याम यादव प्रमोद पांडे राम मुरारी लाल शर्मा संजय पाठक रामकृष्ण शर्माआदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here