शाहबाद l रामपुर संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा ने जानकारी दी है कि आज संपूर्ण समाधान दिवस में लगभग 35 शिकायतें आई । किसी भी शिकायत का निस्तारण मौके पर तो नहीं हो पाया परंतु सभी शिकायतों को विभाग के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ सौंप दिया गया कि यह शिकायतें अगले समाधान दिवस से पूर्व ही शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित हो जानी चाहिए। सबसे ज्यादा शिकायतें पूर्ति विभाग की यूनिट ना चढ़ने को लेकर आई । जिस पर प्रार्थी को बताया गया कि इस समय वेबसाइट बंद होने के कारण उनके यूनिट नहीं चढ़ पा रहे हैं जैसे ही वेबसाइट शुरू हो जाएगी उनकी समस्या का समाधान तुरंत हो जाएगा।

एक शिकायत मधुकर कोटा डीलर उषा देवी के पति वासुदेव की भी आई , जिसमें मधुकर के ग्रामीणों ने वासुदेव पर अपशब्द और जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करने तथा मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि कोटा डीलर 4 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से राशन देता है, जब ग्रामीणों से पूरा 5 किलो राशन मांगते हैं तो वह उनसे मारपीट पर उतारू हो जाता है। उधर प्रधानमंत्री आवासों में धांधली को लेकर भी सागरपुर के ग्रामीणों ने शिकायत की है कि इस योजना में पात्र होने के बावजूद भी उनका लिस्ट से नाम हटा दिया गया है जबकि अपात्रों को पात्र दिखाकर उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ दे दिया गया है।

जिस पर उपजिलाधिकारी ने वी डी ओ को बुलाकर तुरंत निर्देश दिए कि इसमें जो भी दोषी हों तुरंत कार्यवाही करें । दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आज के संपूर्ण समाधान दिवस में बिजली विभाग से एसडीओ आदित्य प्रकाश, वी डी ओ वरुण चतुर्वेदी, कोतवाली से एसएसआई रईस अहमद के साथ-साथ सीएचसी, सिंचाई विभाग, वन विभाग, पूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी, खाद्यान्न विभाग, नगर पंचायत आदि समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here