रामपुर l (जदीद न्यूज) दयावती मोदी अकादमी की बिलासपुर शाखा डी०एम०ए० स्मार्ट प्ले विंग में चतुर्थ वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति में नए भारत की झलक संस्कृति और सभ्यता के साथ प्रस्तुत की।कार्यक्रम में तमाम बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी, जिसे देख दर्शक दंग रह गए और तालियों से उत्साह वर्धन भी किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या डॉ० सुमन तोमर ने दीप प्रज्वलित करके किया। और उन्होंने बच्चो को हर विपरीत परिस्थियों में तैयार रहने की सलाह दी। बच्चों ने कार्यक्रम का आरम्भ ईश्वर की प्रार्थना से किया। इसके बाद गत शैक्षिक सत्र के शत प्रतिशत उपस्थिति एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्रों को पुरस्कृत किया गया।तत्पश्चात जवानों की जिन्दगी पर आधारित एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमे खुश और संतुष्ट रहे मानवता को गले लगाओ।
भारतीय संस्कृति का संरक्षण,देशभक्ति का भाव,भारतीय संस्कृति पर गर्व करें,सकरात्मकता के प्रकाश को नमस्कार आदि का सन्देश देते हुए विभिन्न प्रकार के नृत्यो का प्रदर्शन किया।अंत में सभी बच्चों ने एक साथ मंच पर आकर ग्रैंड फिनाले पेश किया । जिसने सभी का मन मोह लिया अंत में हेड मिस्ट्रेस मीनू मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन गरिमा मदान ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक गण और अभिभावक भी उपस्थित रहे ।