शाहबाद (रामपुर) बीती रात लगभग 11:00 बजे नगर शाहबाद में रामपुर चौराहे पर आंवला की ओर से आ रही एक पिक अप ने डिवाइडर पर एक जोरदार टक्कर मारी जिससे पिक अप पर सवार चालक दुर्घटना में पूरी तरह घायल हो गया मौके पर मौजूद लोगों ने देखा तो पुलिस को कॉल कर अवगत कराया तुरंत मौके पर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र त्यागी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए ओर चालक को सी एस सी पहुंचाया गया l जहां पर डॉक्टर ने चालक मृत घोषित कर दिया तलाशी लेने पर परिजनों को सूचित किया l जांच पड़ताल में चालक का नाम दीपेंद्र पुत्र पाती राम निवासी ग्राम अहमद नगर शाहाबाद रामपुर की पुष्टि हुई l सूचना पर परिजन शाहबाद सीएचसी पहुंच गए और सीएचसी में चालक को मृतक देख कोहराम मच गया पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पीएम के लिए रामपुर भेज दिया l
सड़क दुर्घटना में चालक की मौके पर मौत
297
राणा शुगर मिल दे रहा हादसों को न्योता, राहगीरों की जान...
राणा शुगर मिल दे रहा हादसों को न्योता, राहगीरों की जान खतरे में
शाहबाद (रामपुर)नगर क्षेत्र में हुई मामूली बारिश से ही सड़क पर कीचड़...