राकेश कु०यादव
बछवाडा़ (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के क्षमटिय ढाला के समीप एनएच 28 पर दो बाईक की भिड़ंत में गंगा स्नान करने आयी एक महिला की मौत हो गयी । प्रत्यक्षदर्शियों नें बताया कि जायजपट्टी (दलसिंहसराय) निवासी राजकुमार राकेश अपनी पत्नी अर्चना भारती एवं पुत्री खुशबु कुमारी के साथ गंगा स्नान करने आयी थी । गंगा स्नान कर वापस लौटने के क्रम में एनएच 28पर एक अज्ञात बाईक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी । जिसमें उपरोक्त महिला एवं उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी । आनन-फानन में स्थानीय लोगों नें ईलाज हेतु नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया । अर्चना भारती की मौत हो गयी । मौत के बाद परिजनों नें शव को वापस आपने गांव ले गया । इधर रानी गांव के समीप एनएच 28 पर स्थानीय निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक विसम्भर राय की मौत अज्ञात ट्रक की चपेट में आने के कारण मौत हो गयी । ग्रामीणों नें बताया कि उक्त शिक्षक रानी चौक से वापस अपने घर लौट रहे थे । इसी क्रम में एनएच 28 पार करने के क्रम में अज्ञात ट्रक की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये । आनन-फानन में स्थानीय लोगों नें उक्त घायल को ईलाज हेतु स्थानीय नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां अवकाशप्राप्त शिक्षक की मौत हो गयी ।