
रामपुरlसमाजवादी पार्टी के चार सभासदों ने पार्टी छोड़ दी है। चारों सभासदों ने नूर महल पहुंचकर अपने इस्तीफे का ऐलान किया है।
सभी ने पूर्व मंत्री नवाब काज़िम अली खां उर्फ नवेद मियां और युवा नेता नवाबज़ादा हैदर अली खां उर्फ हमज़ा मियां के नेतृत्व में आस्था जताई है।
रामपुर नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या 27 के सभासद महफूज गुड्डू,वार्ड संख्या 30 के सभासद अब्दुल सत्तार उर्फ लाल,वार्ड संख्या 10 के सभासद हाजी मोहम्मद फज़ल और वार्ड संख्या 18 के सभासद छुनन खां बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नूर महल पहुंचे और सपा से अपने इस्तीफे की घोषणा की।
पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और हमज़ा मियां ने सभी को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।सभासदों ने कहा कि सपा में रहकर जनहित के कार्य करा पाना संभव नहीं था।चेयरमैन और उनके पति ही फरार हैं तो सपा में रहने का कोई लाभ नही।
रामपुर में सपा का अंत हो चुका है और असली राजनीतिक ताक़त नूर महल में है।नूर महल के नेतृत्व पर जनता को भरोसा है।
पूर्व मंत्री नवेद मियां ने कहा कि नूर महल में आजम से ज्यादा ताक़त रही है,लेकिन कभी अवाम पर जुल्म नहीं ढाया और न ही सांप्रदायिक राजनीति की है।आजम की तानाशाही के कारण ही आज उसका पूरा परिवार जेल में हैं।
उन्होंने सभासदों का स्वागत करते हुए कहा कि नूर महल के दरवाज़े सबके लिए खुले हैं और जनहित की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जायेगी।
हमजा मियां ने कहा कि लोग यह बात अच्छी तरह जान लें कि आजम की राजनीति अब खत्म हो चुकी है। विधानसभा के बाद लोकसभा का भी उपचुनाव होगा।
इस मौक़े पर पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां,माजिद खां उर्फ राजा खां,इमरान अजीज,सुहेल मियां,मोहम्मद रज़ा,शकेब अब्बास,फारूक़ अंसारी,मोनिस खां आदि मौजूद थे।