सपा ने की जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार के लिए नसरीन जहाँ के नाम की घोषणा।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।जिसमें नसरीन जहाँ के नाम की घोषणा की गई।
रामपुर सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि जिला पंचायत सदस्यों के समन्वय और मंथन के बाद वार्ड नम्बर 10 से जीत हासिल करने वाली नसरीन जहाँ पत्नी रऊफ पहलवान को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा गया है।
02 मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही अध्यक्ष पद के लिए सरगर्मियां तेज़ हो गई थीं।जिला पंचायत की 34 सीटों पर आये नतीजों में सत्ताधारी बीजेपी को निराशा हाथ लगी और केवल 7 सीटों पर ही सिमट कर रह गयी जबकि सबसे ज़्यादा सँख्या निर्दलीयों की रही और सपा ने 11 सीटों पर जीत का परचम लहराया इसके साथ ही 2 अन्य सदस्यों ने सपा को समर्थन की घोषणा की।अध्यक्ष पद जीतने के लिए 18 सदस्यों की ज़रूरत है जिसको लेकर जोड़तोड़ जारी थी।
सोमवार को अपर मुख्य सचिव ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए 15 जून से 03 जुलाई तक चुनाव तिथि की घोषणा कर दी गई।
जिसके बाद सपा ने नसरीन जहाँ को उम्मीदवार घोषित किया।जबकि भाजपा अध्यक्ष पद के लिए ख़्याली राम लोधी के नाम की घोषणा पहले ही कर चुकी है और इसके लिए रामपुर आकर केंद्र से लेकर प्रदेश तक से सत्ताधारी दिग्गजों ने जीत के दावे किए हैं।वहीं इस सब के बीच तीसरे मोर्चे ने भी अहम रोल निभाने का दावा किया है।जबकि इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन पर भी सत्ता पक्ष के लिए जिला पंचायत सदस्यों पर उत्पीड़न और दबाव बनाने के आरोप भी लग रहे हैं।
ख़ैर यह तो आने वाले नतीजे ही बतायेंगे कि अध्यक्ष पद का ताज किसके सर सजेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here